`कोडिंग दादी` ने मचाई इंटरनेट पर धूम, सभी इंजीनियर के छुड़ाए पसीने, अम्मा के आगे AI भी हुआ फेल!
Coding Dadi: जहां सब दादी इंस्टाग्राम पर डांस की रील्स बना रही हैं. वहीं कोडिंग दादी ने इंटरनेट पर मचाई धूम. वीडियो में दादी स्वेटर बुनने की जगह लेपटॉप में कोडिंग करती हुई नजर आ रही हैं. दादी का दिमाग और हिम्मत देख कर अच्छे-अच्छे इंंजीनियर के भी छूटे पसीने और AI ने भी टेके घुटने. लोगों ने वीडियो को किया जमकर शेयर और लाइक. आप भी देखें ये वीडियो.......