टीचर ने बच्चों की Handwriting सुधारने के लिए निकाला देसी जुगाड़, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
सोशल मीडिया पर एक टीचर और स्टूडेंट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टीचर ने अपने बच्चों की हैंड राइटिंग सुधारने के लिए आसान तरीका निकाला है. जिसे देख आप दांतों तले उंगुली दबा लेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे टीचर पेन्सिल में रबड़ बैंड लगाकर हैंड राइटिंग सुधारने का प्रयास कर रही हैं. देखिए वीडियो...