कोलकाता मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर खुलेआम Kiss करता दिखा कपल, अश्लील हरकत पर भड़के यूजर्स; बोले- लंदन बना के छोड़ दो....
Couple Kising on Kolkata Metro Station: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कोलकाता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल खुलेआम पब्लिक प्लेस पर किस करता हुआ दिखाई दे रहा है. कपल की हरकतें देख वहां खड़े आंटी-अंकल्स ने मुंह बना लिया. वीडियो देख पब्लिक भी भड़क गई. एक यूजर ने लिखा- लंदन बना के छोड़ को इंडिया को. देखें वीडियो.............................................................................