बाढ़ में फंसे फिर भी चिल मूड में दिखे, 2 घंटे तक कार की छत पर बैठा रह कपल; VIDEO
Gujarat couple trapped in river: गुजरात के साबरकांठा जिले में ऐसा नजारा देखने को मिला कि आप भी हैरान रह जाएंगे. एक कपल नदी के तेज बहाव में फंस गया. आवाज लोगों ने सुनी तो मदद के लिए गोताखोरों और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलवाया गया. जिसके बाद टीम ने कपल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन फंसने के बावजूद कपल लगातार 2 घंटे से मस्त कार की छत पर बैठकर आराम करता दिखा. ये नाजार देख लोग भी हैरान रह गए. रोंगटे खड़े करने वाली सिचुएशन में ऐसा नजारा हंसे या रोएं खुद डिसाइड कर लें. देखें वीडियो.................................