छोटे से पप्पी को प्यार करता दिखा केकड़े, ऐसी दोस्ती देख यूजर्स को लगा सदमा; VIDEO
अकसर आपने जीव-जंतुओं को आपस में प्यार लुटाते हुए देखा होगा. अब केकड़ा और कुत्ते के बच्चे का दोस्ती वाला ये वीडियो जमकर वाहवाही बटोर रहा है. वीडियो में क्यूट सी पप्पी केकड़े के साथ नजर आ रहा है. पप्पी पर केकड़ा प्यार लुटाता हुआ नजर आया. वीडियो देख लोग स्माइली इमोजी कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.