क्रिकेटर MS Dhoni ने कुछ ऐसे मनाया फैमिली के साथ `फादर्स डे`, किया क्वालिटी टाइम स्पेंड, सामने आया Cute Video
MS Dhoni Celebrate Father's Day 2024 : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे है. वीडियो में वह कुत्तों के साथ खेलते भी नजर आ रहे है. हालकी माही pet lover भी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.............