कांपता हुआ तालाब में पानी पीने पहुंचा हिरण, मौका पाते ही मगरमच्छ ने कर डाला अटैक; फिर जो हुआ देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Deer Attacked by crocodile : मगरमच्छ चाहे कितना भी चालाक बन जाएगा लेकिन यहां हिरण जीत गया. वीडियो में देखिए कैसे तालाब से कांपते हुए पानी पी रहा है हिरण. लेकिन तभी मगरमच्छ अचानक से हमला कर देता है. चौंकन्न हिरण ने बचने के लिए ऐसी छलांग लगा दी कि मौत को छूकर टक से वापिस आ गया नन्हा जानवर. आप भी देखिए ये वीडियो.......................