साइकिल चलाने का स्टाइल थोड़ा कैजुअल है! बच्चों की शरारत का पेश है ताजा-ताजा नमुना, देख हैरान रह जाएंगे आप.......
लो भाई यही बचा था देखना, बच्चों की शरारते कभी खत्म नहीं होती. इनकी मासुमियत देख हर कोई हैरान रह जाता है. अब इन दोनों प्यारे बच्चों को ही देख लो. स्कूल से घर जाते समय साइकिल चलाने के लिए दोनों एक-एक पैडल पर खड़े हो गए. फिर क्या...मस्ती से साइकिल चलाते हुए निकल गए. वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे. देखें वीडियो............................................................