बेड के गद्दे के नीचे छिपकर बैठा था खूंखार सांप, जैसे ही शख्स ने हटाया..फन फैलाकर निकला बाहर; VIDEO
Snake hidden inside matters : बारिश का सीजन है ऐसे में सांपों का निकलना आम बात है. कभी जूते में तो कभी हेलमेट में सांपों के वीडियो आपने खूब देखें होंगे. अब घर में बेड के गद्दे के नीचे से एक सांप निकला है. वीडियो में देखिए, जैसे ही शख्स ने गद्दा हटाया उसके नीचे से एक सांप फुफकारते हुए निकला. देख आपकी रुह भी कांप जाएगी. इसलिए घर में हर सामान को यूज करने से पहले अच्छे से चेक जरूर कर लें. देखें वीडियो..............................