Diljit Dosanjh कॉन्सर्ट के बाद JLN स्टेडियम का हाल हुआ बुरा, शराब की बोतलें, कचरा देख भड़के एथलीट
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का हाल बुरा हो गया है. जिसकी वजह से एथलीट गुस्से में नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो एथलीट बेअंत सिंह ने शेयर किया है. वीडियो में शराब की बोतलें और कचरा फैला है तो सामान भी तोड़ दिया गया है, देखिए वीडियो............