दिल्ली मेट्रो में लड़के ने कर डाली अजीब हरकत, VIDEO देख यूजर्स नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी, आपने देखा ?
Delhi Metro : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की मेट्रो की सीट पर बैठकर सफर कर रही है. तभी उसके पास एक लड़का आकर बैठ जाता है. लड़का लड़की के पास बैठकर दूध पीने लगता है मगर वह छोटे बच्चे के बोतल में दूध पीता है और बच्चों की तरह ही पीता है. यह देखने के बाद लड़की को हंसी आ जाती है. लड़की अपनी हंसी को कंट्रोल करने की कोशिश करती है मगर लड़का लगातार अपनी अजीब हरकत को जारी रखता है. देखें.....