Delhi metro में लड़की ने उड़ा दिया गर्दा, भोजपुरी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, VIDEO देख उड़ गए पब्लिक के होश
Delhi metro Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की Delhi metro में डांस करती नजर आ रही है. डांस इतना जबरदस्त है, कि पीछे बैठी एक लड़की तालियां बजाने लगती है. पब्लिक प्लेस में डांस करके रील बनाने के वजह से यह वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. आप भी देखिए ये वीडियो...