delhi metro में नया कारनामा, लड़की ने दिया प्रेग्नेंसी का सबूत, इंटरनेट पर बवाल काट रहा कपल का ये वीडियो....
Delhi metro : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मेट्रो में यात्रा कर रही है और अपना वीडियो बनवा रही है. मेट्रो में भीड़ है, इसी भीड़ में महिला अपने हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लिए अपने पति की ओर बढ़ रही है. जैसे ही वह अपने पति को टेस्ट किट दिखाती है, उसका पति खुशी से झूम जाता है. दोनों पति-पत्नी एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. देखें........