दिल्ली की सड़क पर बिकता दिखा मेंगो मोमोज, माजा का तड़का और रेसिपी देख लोग बोले- इससे बढ़िया सूर्यवंशम की खीर न खा लूं....
Mango momos in delhi: मोमोज तो दिल्लीवालों के सबसे फेवरेट हैं. हर गली या चोराहे पर मोमोज की आपको इतनी वेराइटी मिलेगी की आप सोच ही नहीं सकते. अब दिल्ली की सड़क पर एक भाईसाहब 'मैंगो मोमोज' बेचते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में देखिए मिर्ची और माजा के तड़के के साथ ये जबरदस्त मैंगो मोमोज. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- इससे बढ़िया मैं सूर्यवंशम की खीर न खा लूं. आपकी मैंगो मोमोज पर क्या राय है? जरूर देखें ये वीडियो..............................................................