अरे भाई! अदरक चाय सुनी है, इलायची चाय भी लेकिन ये `BUTTER CHAI` क्या होती है? जानें इस वीडियो में
आजकल लोग बहुत से फूड एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसें एक लड़की 50 रूपय में लोगों को बटर चाय पीला रही है. ये वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए कि अदरक चाय सुनी है, इलायची चाय भी सुनी है, लेकिन ये बटर चाय क्या होती है. पब्लिक हैरान है ऐसे अजीबो-गराब फूड एक्सपेरिमेंट से. आप भी देखें ये वीडियो..