गजराज के पीछे भौंकने लगा नेपाली स्ट्रीट डॉग, फिर हाथी ने जैसे बदला निकाला; देख उड़ जाएंगे होश
Elephant Viral video: सोशल मीडिया हैंडल X पर @AMAZINGNATURE ने हाथी और कुत्ते का फाइट वीडियो शेयर किया जिसपर अबतक मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वीडियो में हाथी मजे से सड़क पार करते हुए जा रहा था तो देख नेपाली स्ट्रीट डॉग भौंकने लगा. जिसके बाद हाथी ने पहले गुस्से में उसको घूरा फिर जो किया देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. देखें वीडियो.................................................................................