बकरी के साथ पत्ते खाता दिखा कुत्ता, Video पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन; लिखा- इनके घरवाले नहीं मानेंगे....
Dog eats leaves with Goat: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में कुत्ता बकरी के सारे हरे पत्ते खा रहा है. देख लोग बोले- अब्बा नहीं मानेंगे. एक ने लिखा- कुत्ता प्यार में हैं. आप भी देखिए ये वीडियो और अपनी प्रतिक्रियाएं दीजिए.