कुत्ते को लगा बिजली की तारों से हल्का सा करंट तो डेंचू-डेंचू करके खूब हंसा गधा, वीडियो आपको गुदगुदा देगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता गधे के सामने सयानापंती दिखा रहा था. तभी अचानक कुत्ते को बिजली की तारों से करंट लग जाता है. जिसे देख गधा डेंचु-डेंचु करके खूब हंसता है. वीडियो देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी. जानवरों का ये प्यारा सा वीडियो आपका दिन बना देगा. देखें वीडियो...................................................................