दर्जनों हड्डियां, घुप अंधेरा! धरती पर मिला नर्क का दरवाजा, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक खुफिया जगह देखकर आपको यही लगेगा कि शायद लोगों की कही गई बात सही है. इस वीडियो में एक शख्स ऐसी गुफा में घुसता है, जिसके अंदर जाने में ही किसी को भी डर लगेगा. इस वजह से उसने इस जगह में जाने वाले एंट्रेंस को नर्क का दरवाजा बता दिया. अंदर का नजारा देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. शख्स जैसे-तैसे कर के उस रास्ते से अंदर घुसता है और वहां का नजारा उसे हैरान कर देता है. अंदर कई रास्ते, सुरंगें बनी नजर आ रही हैं. ईंट से बनी ये पुरानी सुरंगें भूल-भुलैया जैसी लग रही हैं. उसके अंदर ढेरों मीट्टी, गंदगी पड़ी है. कुछ दूर अंदर जाते ही वहां पर शख्स को दर्जनों हड्डियां पड़ी नजर आईं, जो किस की हैं, ये नहीं मालूम चल रहा है. VIDEO देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.