शराब पीकर शादी में पहुचे दूल्हे ने दोस्तों संग कर दिया हंगामा, फिर दुल्हन की मां ने जो किया; दिल जीत लेगा वीडियो
bangalore viral video: बेंगलुरु में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख और सुन लोग हैरानी में पड़ गए. दरअसल, हुआ यूं कि शादी के दिन दूल्हे और उसके दोस्तों ने शराब के नशे में अपनी मनमानी की और बद्तमीजी भी की. जिस वजह से बारात को बिना फेरों को लौटना पड़ा. सब नशे में चकनाचूर थे जिस वजह से लड़के वालों ने खूब तेवर दिखाए. जिसके बाद दुल्हन की मां ने हाथ जोड़ते हुए बड़ी ही निम्रता से बारात को लौटने का निवेदन कर दिया. देखें ये वीडियो....................................................