विदाई पर दुल्हन ने कर दी ऐसी नौटंकी, देख फिर गया लोगों का माथा; बोले- रील के लिए हदें पार कर दी दीदी ने.....
Viral Video: शादी का भी लोगों ने सोशल मीडिया पर मजाक बनाकर रख दिया है. अब एक दूल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने विदाई पर रोनी की बजाय जो नौटंकी कर दी उसे देख लोगों का गुस्सा फूट गया. यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर बरस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रील के लिए सारी हदें पार कर दी. देखिए वीडियो.............................................