दुल्हन ने DJ वाले से बोला ` जाट हूं मैं ` फिर इसके बाद जो हुआ, शादी में मौजूद लोग भी रह गए दंग: VIDEO
रोजाना कितने सारे फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक दुल्हन डीजे वाले से बोलती है ' जाट हूं मैं' फिर उसके बाद हरियाणवी गाने पर अपनी फैमिली और दोस्तो के साथ डांस करने लगती है. दुल्हन को ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. ये वीडियो देखें..