फायर गन से फोटो खिंचवाने के चक्कर में दुल्हन के साथ हुआ हादसा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
शादियों के कितने सारे फनी और अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते हैं. ऐसी ही एक इंटरनेट पर हुआ वायरल, जिसमें एक शादी में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर फोटो खिंचवाने के चक्कर में फायर गन हाथ में पकड़े नजर आए. इतने में जैसे ही दुल्हन ने गन को चलाने के लिए उसका बटन प्रेस किया और उस गन के पीछे का हिस्सा सीधा दुलेहन के मुंह पर आकर लगा. वहां मौजूद लोग भी हुए हैरान. ये वीडियो देखें....