कंधे पर सामान देख ई-रिक्शा वाले ने अंकल-आंटी को दी फ्री में राइड, लाइफ स्टोरी ने यूजर्स को किया इमोशनल
Auto boy gives free ride to couple: सोशल मीडिया पर @autoboyravi नाम से फेमस युवक ने अपने वीडियोज से इंटरनेट का दिल जीत लिया. इस वीडियो में ई-रिक्शा बॉय ने अंकल-आटी के पास इतना सामान देख उन्हें फ्री में राइड दे दी. जिसके बाद कपल ने अपनी लाइफ स्टोरी सुनाई तो पब्लिक हैरान रह गई. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे. देखें वीडियो.......................................................................