बीच में नहीं आना हड्डियां टूट जाएंगी....बुजुर्ग अंकल ने मारा ऐसा शॉट कि देख हिल गई पब्लिक, इंटरनेट पर छाया VIDEO
Elderly Uncle Playing Tremendous Cricket: सोशल मीडिया पर एक अंकल का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अंकल बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं और फिर घूम कर ऐसा शॉट मारते हैं कि देख इंटरनेट हिल गया. शॉट मारके कहते हैं कि 'बीच में नहीं आना हड्डियां टूट जाएंगी....'. वायरल वीडियो देख आप भी हिल जाएंगे.