बेबी हाथी को नहलाने के लिए तालाब से मगरमच्छ को लात मारकर भगाते दिखी हथिनी, लोग बोले- गजब दादागिरी है
Elephant Kicks out crocodile: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @amazingnature के नाम से एक ट्विटर हैंडल ने वीडियो शेयर किया. वीडियो में हथिनी अपने बेबी हाथी को लेकर पूल में नहलाने लेकर जाती है लेकिन जैसे ही मगरमच्छ को देखती है उसे लाल मारकर भगा देती है. वीडियो देख लोगों की हंसी निकल गई. एक यूजर ने लिखा- गजब की दादागिरी है. देखें वीडियो...................................................