पहले सूंड में पानी भरा फिर बच्ची के ऊपर उड़ेल दिया, शरारती हाथी का क्यूट वीडियो वायरल
Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर हाथी का एक शरारती सा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी के बगल में एक बच्ची खड़ी है. तभी हाथी को शरारत सुझती है और फिर क्या हाथी अपनी सूंड में पानी भरकर बच्ची के ऊपर उड़ेल देता है. हाथी का ये क्यूट सा वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे. देखें वीडियो................................................................