खाना मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है..! खिड़की से सूंड अंदर घुसा शख्स को डराता दिखा हाथी, देख छूट जाएंगे पसीने
आकांक्षा Tue, 03 Dec 2024-12:45 pm,
Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने हाथियों के ना जाने कितने सारे वीडियोज देखें होंगे. इस वीडियो में बीच रोड़ पर बस रुकी तो हाथी ने खिड़की से सूंड पहले तो अंदर डाली फिर शख्स से खाना मांगने लगा. जिसे देख विंडो सीट पर बैठा शख्स हिल गया और उसके तो होश ही उड़ गए. फिर क्या हुआ तुरंत देख लीजिए वीडियो..........................................................