मारपीट का वीडियो वायरल होने पर बढ़ीं एल्विश यादव की मुश्किलें, दर्ज हुई FIR
यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव अक्सर विवादों में बने रहते हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जहां एल्विश ने रेस्टोरेंट में किसी को थप्पड़ जड़ दिया था. ऐसे में एक बार फिर यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके ऊपर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न (Sagar Thakur aka Maxtern) ने मारपीट का आरोप लगाया है जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एल्विश और मैक्सटर्न के बीच मारपीट चल रही है.