नजरबट्टू के साथ घर के बाहर परिवार ने टांग दी महिला की डरावनी तस्वीर, देख हंसते-हंसते हुआ लोगों का बुरा हाल
Viral News: सोशल मीडिया पर एक परिवार ने नया घर बनाया और घर पर नजरबट्टू लगा दिया. बात बस इतनी हो गई कि परिवार ने नजरबट्टू के बगल में महिला की तस्वीर लग दी. महिला की तस्वीर इतनी डरावनी थी कि देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. आप भी जरा एक नजर डालिए.