ब्राइड ने अपनी मेहंदी पर मां के साथ किया फिल्मी डांस, ऐसे एक्सप्रेशंस दिए की वहां मौजूद लोग भी रह गए दंग!
सोशल मीडिया पर ब्राइड के डांस के रील बहुत ज्यादा वायरल होती है. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें एक दुल्हन अपनी मेहंदी पर मां के साथ बॉलीवुड की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फेमस गाने माई नी माई पर डांस करती हुई नजर आ रही है. दोनें इतने फिल्मी अंदाज में डांस कर रहीं हैं के वहां मौजूद लोग भी उनकी मस्ती देख हुए हैरान. आप भी ये वीडियो देखें...