गप्पे लड़ा रहे थे पिता, कार में लॉक हो गया मासूम और फिर जो हुआ जानकर...
अक्सर लापरवाही इंसान पर भारी पड़ जाती है और इसी का प्रमाण देखने वीडियो में मिलेगा. यह घटना रायबरेली की है जहां एक पिता गप्पे मारने में व्यस्त थे तभी कार आटो लॉक हो गई और चाभी उसी में बंद हो गई. गाड़ी के भीतर बच्चा था जो काफी छोटा होने की वजह से वो कार को अनलॉक नहीं कर सका और भीषण गर्मी में काफी देर तक उसी में फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद डुप्लीकेट चाभी से गाड़ी को अनलॉक किा गया.