मुर्गे और कुत्ते में छिड़ गई जबरदस्त जंग, हुई ऐसी भयंकर लड़ाई 10 सेकंड में पलट गया खेल; देखें VIDEO
Hen and Dog Fight: आपने बंदर सांप की लड़ाई तो देखी होगी लेकिन पक्का कभी भी मुर्गे और कुत्ते की लड़ाई नहीं देखी होगी. लेकिन इस लड़ाई में कौन जीता इसके लिए आपको वीडियो एंड तक देखनी पड़ेगी. 46 सेकंड के इस क्लिप में कुर्ता मुर्ग से जबरदस्त झगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन मुर्गा लास्ट तक हिम्मत नहीं हारता और लगातार हमला करता रहता है. फिर देखिए क्या हुआ.......................................?