बीच रास्ते में खत्म हुआ गाड़ी का पेट्रोल तो शख्स ने निकाला तगड़ा जुगाड़, VIDEO देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है, उसके पास बॉटल भी नहीं है. ऐसे में वह अपना दिमाग लगाता है और स्कूटी के लिए पेट्रोल का जुगाड़ कर लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किसी दूसरे की बाइक से पेट्रोल निकालता है. उसके लिए वह गुटखे के पाउच का इस्तेमाल करता है. वह गुटखे के पाउच में पेट्रोल भरकर स्कूटी के टैंक में डालता है. ऐसे वह कई बार करता है और अंत में वह उस स्कूटी में इतना तेल डाल देता है जिससे स्कूटी स्टार्ट हो कर पेट्रोल पंप तक पहुंच जाए. इसमें सबसे अच्छी बात ये रही कि शख्स गुटखा खाने वाला था इसलिए उसके पास गुटखे का रैपर मौजूद था जिससे उसका काम बड़े ही आराम से हो गया.