मगरमच्छ को जमीन पर लेटाकर ब्रश से रगड़-रगड़कर नहलाता दिखा शख्स, सीन देख लोग बोले- भाई फिर तेल मालिश भी कर दियो.................
Man bathing crocodile in viral video: सोशल मीडिया पर लोगों की इतनी अतरंगी हरकतें वायरल होती हैं कि देख दूसरे यूजर्स भी मजे ले लेते हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स ब्रश से रगड़-रगड़कर मगरमच्छ को जमीन पर लेटाकर नहाता हुआ नजारा आ रहा है. मगरमच्छ को देखिए कितने मजे से ब्रश रगड़वा रहा है. वीडियो देख एक शख्स ने कमेंट कर लिखा- भाई नहलाने के बाद तेल भी लगा दियो. देखें वीडियो........................................