`पुलिस चौकी के सामने गांजा मिलता है…`,भरी महफिल में कॉलेज स्टूडेंट ने सिस्टम को दिखाया आईना
अक्सर कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पूरा सिस्टम हिल उठा है. दरअसल, सोनीपत के एक कॉलेज में नशा मुक्ति को लेकर सेमिनार रखा गया. इस दौरान एक छात्र खड़ा होकर पुलिस प्रशासन से सवाल पूछता है सर आज हम चार यूनिवर्सिटी के बच्चे यहां पर बैठे हैं। आज गांजा मिलना या नशे का कोई समान मिलाना ट्रॉफी या लॉलीपॉप जितना आसान है. सर, यहां सामने पुलिस चौकी है, चौकी के सामने ही गांजा बिकता है. देखें ये वायरल वीडियो...