वेकेशन पर आए बंदे ने नदी में ही खोल दिया लैपटॉप, यूं काम करता देख लोग बोले- अब पकड़ा फोन ने नेटवर्क
Man working from river, funny video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स वेकेशन पर आकर नदी के बीच में लैपटॉप खोलकर काम करने लगा. जिसके बाद किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. फिर क्या...लोगों ने मजेदार कमेंट्स करने शुरु कर दिए. एक यूजर ने लिखा- यहीं आया होगा नेटवर्क, एक ने लिखा- बॉस को खौफ बाबू भैया. एक ने लिखा- यही देखना बाकी था. आप भी देखें ये वीडियो.................