सर्दी में गाजर का हलवा नहीं...वायरल हुआ इसका बना सेंडविच, लोग बोले- हरी चटनी और प्याज भी डाल देता भाई!
Gazar ka halwa sandwich: सर्दी का नाम सुनते ही दिमाग में बस एक ही चीज आती है. वो है गाजर का हलवा. गाजर का हलवा बस हलवा ही नहीं है लोगों के लिए इमोशन बन चुका है. इसके साथ अब तो खिलवाड़ हुआ उसे देख लोग हिल गए. एक शख्स ने गाजर के हलवे का सैंडविच बनवा डाला. जिसे देख लोग भड़क गए. एक यूजर ने तो गुस्से में लिख डाला- हरी चटनी और प्याज भी डाल देता भाई. आपकी क्या एक्सक्लूसिव राय है इस पर. जरूर सोचिए.........................................................