German इन्फ्लुएंसर ने बच्चों के साथ किया `गुलाबी साड़ी` पर डांस, Moves ने जीत लिया लोगों का दिल

गुरुत्व राजपूत Sun, 16 Jun 2024-2:03 pm,

Gulabi Sadi Dance Video: जर्मन इन्फ्लुएंसर Noel Robinson हाल ही में भारत आए थे. अपने शानदार डांस से वो देश में कई सारे लोगों से जुड़े. अब उन्होंने भारत को Bye-Bye कह दिया है. जाने से पहले उन्होंने एक फेयरवैल Video बनाई जिसमें उन्होंने Calm Down और गुलाबी साड़ी पर बच्चों के साथ डांस किया. उनके बेहतरीन डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया. रोबिनसन ने डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल @noelgoescrazy पर शेयर किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link