Ghazipur: मौसी बनाती रहीं रील... गंगा नदी में डूब गई 4 साल की मासूम, वायरल हुआ लाइव वीडियो
गाजीपुर से एक बच्ची का गंगा नदी में डूबने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी मौसी इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी. जिसमें बच्ची के डूबते हुए नजर आ रही है. लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी. देखिए वीडियो........