बेबी कछुए को तेज चलाने के लिए जिराफ ने किया ऐसा काम, दिल जीत लेगा ये वीडियो
Giraffe Turtle: सोशल मीडिया पर सामने आया एक बेबी कछुए का वीडियो. जिसमें जिराफ ने बेबी कछुए को तेज चलाने के लिए इतनी प्यारी चीज की कि ये वीडियो देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. इस वीडियो में जिराफ अपने मुंह से बेबी कछुए को आगे की तरफ बढ़ा रहा है. जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे. पहली बार देखेंगे इतना स्वीट सा नजारा. जिसमें जिराफ और बेबी कछुए की ये जुगलबंदी दिखाई देगी.