चॉकलेट की तरह पहाड़ों से तोड़-तोड़कर मिट्टी खाते दिखी लड़की, लोग बोले- बहन पथरी हो जाएगी..
Girl eating pahado ki mitti: इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने पहाड़ों की मिट्टी खाते हुए वीडियो शेयर किया. लड़की पहाड़ से तोड़-तोड़कर मजे से मिट्टी खाते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कमेंट्स में क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा- पथरी हो जाएगी. दूसरे यूजर ने लिखा- किसी कुत्ते ने पेशाब ने कर दिया हो वहां. तो तीसरे ने लिखा- कंटेंट के लिए कुछ भी मत किया करो. आपकी इस वीडियो पर क्या राय है ? देखें वीडियो...............................................................