बहन की शादी में साली ने जीजा के साथ किया ऐसा डांस, देख लोग भी रह गए `हक्के-बक्के`; वीडियो देखें
इंस्टाग्राम पर डेली कितने फनी वीडियो वायरल होते है. ऐसी ही एक वीडियो जिसमें एक लड़की अपनी बहन की शादी में अपने जीजा के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही है. लड़की का डांस इतना ज्यादा अजीबो-गरीब था के वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए. लोगों ने कमेंट में लिखा जबरदस्ती का डांस था. आप भी ये वीडियो देखें..