VIDEO: मिल गई Jab We Met की क्यूट-सी गीत, `ये इश्क हाय` गाने पर किया खूबसूरत डांस
सोशल मीडिया पर काफी सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक लड़की का डांस काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट_beatpefeet__ पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने पीले रंग की कुर्ती पहनी हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसने जब वी मेट फिल्म के सुपरहिट गानों में एक ये इश्क हाय पर खूबसूरत-सा डांस किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. देखिए वीडियो...