चट्टान पर खड़े होकर चुन्नी लहराते हुए `बेपनाह प्यार है आजा` पर रील बना रही थी लड़की, बैलेंस बिगड़ा तो जो हुआ देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
girl fall from cliff: हिमाचल का एक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. वीडियो में एक लड़की चट्टान पर खड़े होकर 'बेपनाह प्यार है आजा' पर चुन्नी लहराते हुए रील बना रही है. लेकिन, तभी उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और चट्टान से नीचे गिर जाती है. लेकिन लड़की को कोई चोट नहीं लगती. घायल होने से बाल-बाल बच जाती हैं. वीडियो देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. देखें वीडियो.........................................................