गर्ल हॉस्टल में लड़कियों ने इलेक्ट्रिक केटल में बना डाले वेज मोमोज, किए ऐसे-ऐसे जुगाड़ देख हैरान रह जाएंगे आप
girls cooked momos in hostel room: सोशल मीडिया पर इतना जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है अगर आप कभी हॉस्टल में रहे हैं तो वो दिन याद आ जाएंगे. वीडियो में देखिए लड़कियों ने गिलास को बेलन बनाकर किस-किस देसी जुगाड़ से वेज मोमोज और उसकी चटनी बना दी. लड़कियों के इस वीडियो को देख और उनके जुगाड़ देख लोगों के तो होश ही उड़ गए. जमकर शेयर और वायरल हो रहा है वीडियो. आप भी देखिए.................................................................