OMG! दीदी का दिमाग देख हिल गया इंटरनेट, Video देख नहीं रोक पाओगे हंसी
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की बर्तन धो रही है, ,लेकिन जब उसके सिर पर नजर गई तो हर कोई हैरान हो गया. दरअसल लड़की ने अपने सिर पर एक डंडा रखते हुए उसे कपड़े से बांध लिया है. डंडे पर आगे कुछ दूरी पर एक पॉलीथीन लटका हुआ है जिसके अंदर फोन है.और इस तरह लड़की अपने काम के साथ फोन भी देख रही है. यही वजह है, कि ये वीडियो इतनी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है.