पब्लिक प्लेस पर रील बना रही थी लड़की, लड़के ने कर दिया ऐसा प्रैंक; देख ठनक गया पब्लिक का माथा
Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने अकसर प्रैंक के खूब वीडियो देखें होंगे. इस वीडियो में एक लड़की बीच रोड़ पर डांस रील बना रही थी तभी अचानक एक लड़का आता है और उसपर डिब्बा उड़ेल कर चला जाता है. जिसके बाद लड़की जमीन पर गिर जाती है और पैर पटकते हुए फोन उठाकर चली जाती है. वीडियो पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. देखें वीडियो........................................................................................