वायरल होने का चक्कर भाई! दीदी ने रील बनाने के लिए गैस पर बैठकर किया ऐसा कारनामा, देख दिमाग सटक जाएगा
Girl Viral reel: वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. अब एक लड़की ने फेमस होने के चक्कर में अपनी जान को और घरवालों तक को खतरे में डाल दिया. लड़की गैस पर बैठकर फोन चलाने लगी और गैस चल रही थी. इतने में उसकी चुन्नी ने आग पकड़ ली. लड़की के साथ जो हादसा होते-होते बचा देख लोग बोले- फेमस होने का चक्कर भाई. दूसरे यूजर ने लिखा- दिमाग सटक जाएगा अब. देखें वीडियो................................................................................