107 साल की उम्र में इतिहास रच रही है ये `दादी`, उड़नपरी के नाम से है मशहूर
मिशा सिंह Sat, 10 Feb 2024-10:45 pm,
Charkhi Dadri News: कहते हैं कोई भी काम करने की उम्र नहीं होती बस दिल में एक जज्बा होना चाहिए. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसे देखकर आपको गर्व होगा. दरअसल, इस वक्त दादी का जलवा देखने को मिल रहा है. राजस्थान के अलवर में राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दादी ने लगातार 3 गोल्ड अपने नाम किया. दादी की उम्र 107 साल है. चैंपियनशिप में 3 गोल्ड जीतने के बाद चरखी दादरी की उड़नपरी दादी ने हैदराबाद में आयोजित पांचवी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीते. देखें यह शानदार वीडियो...